भंडारा

Published: Jun 01, 2020 11:18 PM IST

भंडारायेदरबुची में बाघ का आतंक, किया बकरे का शिकार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

तुमसर (सं). तहसील के येदरबुची गांव के बाहर खेत परिसर में सोमवार की शाम 5.15 बजे करीब बाघ ने बकरे का शिकार कर मौत के घाट उतारा. इस घटना से परिसर में दहशत का वातावरण बना हुआ है. यह बकरा मनोहर सोनवाने का है. गत 2 दिनों से येदरबुची परिसर में बाघ का विचरण होने की जानकारी ग्रामीणों द्वारा दी गई थी.

खेत में गया था
सोमवार को रोजमर्रा की तरह बकरियों का झुंड गांव के बाहर खेत की ओर चरने के लिए गया था. इनमें सोनवाने का बकरा भी था, जब वह घर नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन की गई. इस दौरान बकरा खेत परिसर में मृत अवस्था में दिखाई दिया था. आदिवासी नेता अनिल टेकाम ने घटना की जानकारी वनविभाग को दी. इसके बाद अधिकारी धनविजय, पवार ने घटनास्थल पर पंहुचकर पंचनामा किया. सबंधित किसान को तत्काल मुआवजा देने की मांग की गई है.