भंडारा

Published: Mar 02, 2022 10:30 PM IST

Roadआज होगा इंतजार खत्म: 2 साल में बनेगा 6 लेन बायपास

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
प्रतीकात्मक तस्वीर

भंडारा. राष्ट्रीय महामार्ग क्र. 6 यह भंडारा शहर से गुजरता है. सड़क की व्यस्तता एवं शहरवासियों की सुरक्षा को देखते हुए लगभग 14.80 किमी का नया बाईपास मार्ग बनाया जाएगा. इस काम का भूमिपूजन 3 मार्च को दोप. 3 बजे सड़क परिवहन एवं राजमार्ग केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हाथों होगा. 14.80 किमी लंबे इस मार्ग के निर्माण पर कुल लागत 421.40 करोड़ रु. आएगी.

कारधा पावर हाऊस मैदान पर, टोल प्लाजा के पास में पुलिस स्टेशन के सामने गिरोला में आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के अलावा पालकमंत्री विश्वजीत कदम, सांसद प्रफुल पटेल, सांसद सुनिल मेंढे, विधान परिषद सदस्य द्वय परिणय फुके,  नागो गाणार, एड. अभिजीत वंजारी, विधायक द्वय नाना पटोले, नरेंद्र भोंडेकर, राजु कारेमोरे एवं गिरोला सरपंच भजन भोंडे उपस्थित रहेंगे.

सोशल मीडिया में सीधा प्रसारण

आयोजकों के अनुसार इस खास मौके का नितिन गडकरी के फेसबुक, ट्विटर एवं यूट्यूब ऑफिशियल अकाउंट से सीधा प्रसारण किया जाएगा.

2 साल में बनेगा

इस बाईपास का निर्माण 2 साल में पूरा हो जाएगा. इसमें सर्वाधिक समय नदी में बनने वाले पुल पर लगेगा. लबालब भरी वैनगंगा नदी में पुल निर्माण करना अपने आप में बडी चुनौती होगी. सांसद सुनिल मेंढे ने जानकारी दी कि इस बाईपास रोड को 6 लेन बनाया जाएगा. इसके अलावा बाईपास के दोनों छोरे में फ्लाईओव्हर रहेगा. 6 लेन हाईवे के दोनों ओर सर्व्हिस रोड रहेगी. आवश्यक वहां पर अंडरपास दिए गए है.  

करना पड़ा है लंबा इंतजार

राष्ट्रीय महामार्ग क्र. 6 का चौड़ीकरण कर 4 लेन सडक का निर्माण किया. इसमें मुजबी से सिंगोरी इस लगभग 14.80 किमी मार्ग वे वैसे ही रखा गया था. कारण यह था कि वैनगंगा नदी में जिस कंपनी को पुल बनाने का ठेका दिया गया था. उसी कंपनी को इस 14.80 किमी मार्ग की देखरेख की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी. यह मार्ग भंडारा शहर से गुजरता है.

बेहद व्यस्त इस मार्ग में गाडियों की भीड की वजह से यह खतरनाक भी हो चुका था. आए दिन होने वाले हादसे की वजह से इस 15 किमी मार्ग को मृत्यु मार्ग कहकर संबोधित किया जाता था. देर सबेर ही सही इस बायपास मार्ग के भूमिपूजन 3 मार्च को संपन्न हो रहा है.

अब शहर के भीतर हाईवे का इंतजार

बाईपास को काम शुरू हो गया है. लेकिन भंडारा शहरवासियों की उम्मीदें भंडारा शहर के भीतर से गुजरने वाले महामार्ग से है. जैसे की चर्चा है, वर्तमान डिजाईन के अनुसार इसे 4 लेन तैयार किया जाएगा. इस काम को शीघ्र आरंभ करने की आवश्यकता है. ताकि महामार्ग यह आवागमन के लिए पूरी तरह से सुरक्षित बन सके.