भंडारा

Published: Jul 16, 2021 09:03 PM IST

Lockdown Rules are not Followed4 बजे दूकान बंद करें व्यापारी, नियम का पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

साकोली. देश और दुनिया में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार व प्रशासन को अगस्त-सितंबर में कोरोना की तीसरी लहर आने की उम्मीद है. और आम जनता को इस लहर से निपटने का मौका नहीं मिलने से सरकार इस पर अभी से प्रयास कर रही है.

अभी तक स्थानीय नप. द्वारा बिना मास्क या फिर भीड वाली जगहों पर या फिर व्यापारियों से देर तक दुकान खुली रखने पर जुर्माना के रूप में वसूली की जा रही थी. तथा बीच-बीच में पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त कार्रवाई कर कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए अनेक बार प्रयास किए गए.

इसी में गुरुवार को स्थानीय पुलिस विभाग द्वारा सभी व्यापारियों से अपने व्यापार 4 बजे बंद करने की चेतावनी दी गई. जो व्यापारी 4 बजे के बाद व्यापार खुला रखेगा. उससे वसूली की जाएगी. सभी से मास्क पहनने तथा दूरी बनाए रखने की अपील स्थानीय पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक जितेंद्र बोरकर ने व्यापारियों से की है.