भंडारा

Published: Jun 24, 2021 08:37 PM IST

Covid Vaccine3 दिनों में 33,668 नागरिकों का टीकाकरण, टीकारकण को उत्स्फूर्त प्रतिसाद

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

भंडारा. सरकार ने 18 से 44 आयु के नागरिकों के लिए टीकारकण शुरू किया.  टीकाकरण को बडे पैमाने पर प्रतिसाद मिल रहा है. जिले में 45 वर्ष के उपर नागरिकों के लिए 21 एवं 22 जून को विशेष मुहिम चलायी गयी थी. सरकार के विशेष प्रयास से पिछले 3 दिनों में जिले के 33 हजार 668 नागरिकों का स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण किया है. इस मुहिम को नागरिकों का उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिला. 

21 जून को 8318, 22 को 8235 एवं 23 जून को 17115 नागरिकों को टीका दिया गया. इसमें 45 वर्ष के उपर नागरिक एवं युवकों का विशेष सहयोग रहा. 

दो दिनों में 16,553 नागरिकों का किया टीकाकरण 

टीकाकरण में जिस गाव का प्रतिसाद कम था ऐसे जगह सोमवार एवं मंगलवार को विशेष टीकारकण मुहिम चलायी गयी थी. इस मुहिम को जिले में उत्स्फुर्त प्रतिसाद मिला होकर 2 दिनों के मुहिम में 16 हजार 553 नागरिकों का टीकाकरण किया. विशेष याने सभी यंत्रणा ने इसके लिए जिले भर जनजागृति अभियान चलायी थी. जनजागृति के कारण जिले में 2 दिनों में बडे पैमाने पर टीकाकरण हुआ. 

45 वर्ष के उपर नागरिकों के लिए विशेष मुहिम चलाए जाने की सुचना जिलाधिकारी संदीप कदम ने प्रारूप बैठक में दी थी. इस अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने 21 एवं 22 जून को जिले में विशेष टीकाकरण मुहिम चलायी. इस अभियान को पात्र लाभार्थियों ने उत्स्फुर्त प्रतिसाद दिया.

21 जून को 8318 नागरिकों ने टीका लिया. इसमें 7616 नागरिकों ने पहला तो 702 नागरिकों ने दुसरा डोज लिया. 22 जून को 18 से 44 आयु के 2649 तो 45 वर्ष के उपर के 5586 ऐसे कुल 8235 नागरिकों ने टीका लिया. इसमें 7572 नागरिकों ने पहला डोज तो 663 नागरिकों ने दुसरा डोज लिया. 

23 जून को जिले में 17 हजार 115 नागरिकों ने टीका लिया. इसमें 18 ते 44 वर्ष के 16 हजार 268 एवं 45 वर्ष के 847 नागरिकों का समावेश है. 16 हजार 558 व्यक्तियों ने पहला डोज तो 557 व्यक्तियों ने कोविड टीका का दुसरा डोज लिया. इसमें 8723 पुरुष तो  8392 महिलाओं का समावेश है. ऐसे कुल 17115 व्यक्तियों को 23 जून को टीका दिया गया. 

कोविड 19 के नियमों का पालन कर ले टीका 

18 वर्ष के उपर नागरिकों का जिले भर में विविध केंद्र पर टीकारकण शुरू है. इसमें ग्रामीण अस्पताल, उपजिला अस्पताल एवं सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का समावेश है. लाभार्थियों ने भीड नहीं करते एवं कोविड 19 के नियमों का पालन कर टीका लेने का आह्वान जिलाधिकारी संदीप कदम, जिला शल्य चिकित्सक डा. आर. एस. फारुकी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. प्रशांत उईके एवं समन्वयक डा. माधुरी माथूरकर ने किया है.