भंडारा

Published: Mar 20, 2022 10:12 PM IST

Accidentपेड़ से टकराया वाहन, 1 की मौत, 5 घायल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

लाखांदूर . लाखांदूर-साकोली राज्य महामार्ग के दांड़ेगाव जंगल परिसर में दोपहर 3 बजे के दौरान वैगनार वाहन का टायर फटने से गाड़ी पेड़ से टकरा गई. हादसे में  गड़चिरोली निवासी शालिनी शामराव चिंचेकर (70) की घटनास्थल पर मृत्यु हुई. जबकि गड़चिरोली निवासी अभिषेक नंदकिशोर चिंचेकर (27), कल्पना नंदकिशोर चिंचेकर  (44) व साकोली निवासी प्रियंका रमानकुमार काटनकर (29), हित रमनकुमार काटनकर (4), सोनायरा रमनकुमार काटनकर (2) सहित 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.  

टायर फटने से हुआ हादसा

पुलिस सूत्रों के अनुसार  प्रियंका काटनकर अपने  दो छोटे बच्चे हित व सोनायरा के साथ गड़चिरोली में मायके गई थी. मायके में कुछ दिन ठहरने के बाद रविवार दोपहर के दौरान  प्रियंका अपने बच्चों सहित मायके के परिजनों के साथ वैगनार गाडी (क्र. एम.एच. 33 व्ही. 4733) से स्वयं के ससुराल साकोली जा रही थी.

इस दौरान लाखांदूर-साकोली राज्यमहामार्ग के दांड़ेगाव जंगल क्षेत्र वैगनार गाड़ी के सामने का टायर फटने से गाड़ी पेड़ से टकरा गई.  दुर्घटना में उसकी दादी शालिनी चिचेकर की घटनास्थल पर ही मृत्यु हुई. जबकि वैगनार गाडी के अन्य यात्री 5 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. इसकी सूचना राज्यमहामार्ग के यात्रियों ने  तुरंत दिघोरी/मो. पुलिस को दी.

दिघोरी/मो. के सहायक पुलिस निरीक्षक हेमंत पवार के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक ग्यानिराम गोबाड़े, पुलिस नाईक उमेश वल्के, घनश्याम कोड़ापे, पुलिस अमलदार वनमाला भोंदे, सैनिक चुन्नीलाल लांजेवार, देशमुख आदि पुलिस अधिकारी कर्मियो ने घटनास्थल पहुंचकर दुर्घटना में घायल पांचों व्यक्तियों को इलाज के लिए लाखांदूर के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया. जबकि दुर्घटना में मृत महिला का शव पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है. दिघोरी/मो. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक हेमंत पवार के मार्गदर्शन में शुरू है.