भंडारा

Published: Jul 12, 2023 12:12 AM IST

Gose Khurd Damगोसे खुर्द बांध के 21 गेट से पानी छोड़ना शुरू, अभी तक 88 फीसदी हुई बारिश

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

भंडारा. वैनगंगा नदी के जलग्रह क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश और पुजारीटोला बांध से छोड़े जा रहे पानी से भंडारा जिले में वैनगंगा नदी में आवक तेज होने की वजह से जलसंसाधन विभाग ने गोसेखुर्द बांध के 21 दरवाजे आधे मीटर से खोल रखे हैं जिससे आज 248 मिलियन घन मीटर पानी छोड़ा गया है.

गोसे खुर्द से 2312 घन मीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से पानी छोड़ा जा रहा जो वैनगंगा नदी के रास्ते भंडारा जिले की पवनी और लाखांदूर तहसील होते हुए 24 घंटे बाद गडचिरोली जिले में पहुंचेगा. मंगलवार को बांध का लाइव स्टोरेज 50.01 फीसद रहा जिससे बांध में पानी का स्तर 243.560 मीटर बना रहा. फिलहाल गोसेखुर्द के दाहिने नहर से भी 10 घनमीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से पानी छोड़ जा रहा है.

पुजारीटोला से छोड़ा पानी

मंगलवार को पुजारीटोला बांध 75.77 फीसद भरा होने की वजह से बांध के 2 दरवाजे खोल दिए गए हैं वहीं धापेवाड़ा बराज 38.87 फीसद भरा है और उसके 7 गेट खोले गए हैं. हालांकि बावनथड़ी का जल संचय 29.60 प्रश, संजय सरोवर का 49.71 प्रश बना हुआ है.

कारधा में जलस्तर 243.58 मीटर

भंडारा शहर के करीब कारधा पुलिया पर मंगलवार का जलस्तर 243.58 मीटर नापा गया जो सतर्कता स्तर से काफी नीचे है. हालांकि कैचमेंट में भारी बारिश शुरू रहने से वैनगंगा नदी में आवक बढ़कर अगले 24 से 48 घंटों में कारधा पुलिया का जलस्तर बढ़ सकता है.

जिले में अब तक 68 प्रतिशत बारिश

1 जून से 11 जुलाई तक भंडारा जिले में औसतन 308.9 मिमी (88 फीसद) बारिश दर्ज की गई. सामान्यतः इस दौरान जिले में 353 मिमी बारिश हो जानी चाहिए. पिछले वर्ष 11 जुलाई के दिन औसत 413.7 मिमी बारिश दर्ज की गई थी जो इस वर्ष मात्र 28.4 मिमी औसतन रहा.

भंडारा, साकोली में औसत से अधिक वर्षा 

जिले के कुल 19 राजस्व मंडलों में 11 जुलाई को भारी बारिश दर्ज की गई. मंडल निहाय 11 जुलाई को जिले में सबसे अधिक बारिश पवनी तहसील के कोंढ़ा राजस्व मंडल में 131 फीसदी दर्ज की गई जिसके बाद साकोली मंडल में 118 फीसद दर्ज की गई, भंडारा 117 फीसद, पालांदूर चौरास 116 फीसद, धारगांव 111 फीसद, सानगड़ी 105 फीसद, अडयाल 100 फीसद बारिश दर्ज की गई. 11 जुलाई को जिले में सबसे कम 46 फीसद बारिश नाकाडोंगरी राजस्व मंडल में दर्ज की गई.