भंडारा

Published: Oct 19, 2021 09:35 PM IST

Cycle Tourअहमदनगर से बांग्लादेश साइकिल यात्रा का विर्शी फाटा में स्वागत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

साकोली. अहमदनगर से बांग्लादेश साइकिल यात्रा 2 अक्टूबर से जोडो-भारत जय-जगत की अवधारणा के साथ शुरू हो गई है. यह यात्रा सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग के सामने साकोली से शुरू हुई एवं दत्ता मंदिर विर्शी फाटा में उसका स्वागत किया गया. इस दौरान समाजसेवियों द्वारा सभी साइकिल सवारों को भोजन कराया गया. उन्होंने दत्ता मंदिर परिसर में विश्राम किया. 

इस अवसर पर सतीश निकम पोस्ट आफिस तुमसर, अमोल भगत साकोली, मयूर बोधनकर, महेश शहारे, प्रशांत डोंमले, सरपंच विर्शी ग्रामपंचायत, पुलीस पाटील, दत्त मंदिर के सदस्यगन उपस्थित थे. एक साइकिल यात्री ने कहा कि जोड़ो-भारत जय-जगत की अवधारणा के संबंध में, हमने 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी के जन्मदिन पर अहमदनगर से बांग्लादेश के लिए एक साइकिल यात्रा शुरू की है.

भंडारा जिले में हमारा स्वागत हो रहा है. आज इस मंदिर क्षेत्र में हमें भोजन देने के लिए हम सभी नागरिकों का धन्यवाद करते हैं. ऐसे स्वागत और प्यार से हमारा उत्साह बढ़ रहा है. और निश्चित रूप से हम बांग्लादेश पहुंचेंगे.