भंडारा

Published: Jan 22, 2022 10:40 PM IST

School क्या 24 से स्कूल शुरू होंगी?, जिप सीईओ पर टिकी नजर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

भंडारा. कोरोना की तीसरी लहर में मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच राज्य में स्कूलों को खोलने के राज्य सरकार के फैसले के बाद उत्सुकता है कि क्या भंडारा जिले में 24 जनवरी से स्कूल शुरू होंगी. यद्यपि स्कूल शुरू करने के संबंध में आदेश जारी करने का अधिकार सरकार ने जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी व जिप मुख्य कार्यकारी अधिकारी को दिया है.

इस संबंध में राज्य सरकार में सहसचिव इम्तियाज काजी द्वारा जारी निर्देश में कहा है कि राज्य में 1 ली से लेकर कक्षा 12 वीं तक के कक्षाओं को शुरू करने निर्णय स्थानीय स्थिति का ध्यान में रखते हुए लिया जाना चाहिए.

इस में संबंधित स्कूलों में शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के दोनों खुराक का टीकाकरण, स्कूल में उम्र 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाना चाहिए. जो स्कूल 24 से शुरू होंगी. उन स्कूलों को नियमित भेंट देकर शिक्षणाधिकारी जायजा लेंगे एवं आवश्यक मार्गदर्शन भी करेंगे. विभागीय उपसंचालकों को एकत्रित रिपोर्ट शिक्षण संचालक को प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है.