महाराष्ट्र

Published: Jun 28, 2020 06:52 PM IST

कोरोना वायरसउद्धव ठाकरे की बड़ी घोषणा; महाराष्ट्र में 30 जून के बाद भी लॉकडाउन रहेगा जारी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इस बिच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने फेसबुक के माध्यम से जनता से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने राज्य में शुरू कई मुद्दों पर बात की। मुख्यमंत्री ने कहा, राज्य में लॉकडाउन के दौरान दी गई ढील के कारण कोरोना का प्रकोप बड़े पैमाने पर बढ़ गया है। इसलिए 30 जून के बाद लॉकडाउन में ढील देना उचित नहीं होगा। 

ठाकरे ने कहा, राज्य में अनलॉक 1 के दौरान कई दुकाने और व्यवसाय शुरू हो गए है। लेकिन अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर बिना काम से कोई भी बाहर न निकले ऐसा आवाहन उन्होंने किया। साथ उन्होंने यह भी कहा कि, इस समय हम किसानों के पीछे खंबीरता के साथ खड़ें रहेंगे। 

मुख्यमंत्री के भाषण के महत्वपूर्ण मुद्दें