महाराष्ट्र

Published: Mar 16, 2023 02:09 PM IST

Maharashtra Teacher Recruitmentमहाराष्ट्र में शिक्षक भर्ती को लेकर बड़ा फैसला, अप्रैल तक 30,000 टीचर्स की होगी भर्ती

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Image

मुंबई : महाराष्ट्र के स्कूल शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने बृहस्पतिवार को विधानसभा में कहा कि शिक्षक योग्यता और बुद्धि परीक्षण (टीएआईटी) के माध्यम से शिक्षकों की 30,000 रिक्तियों (Maharashtra Teacher Recruitment) को भरा जा रहा है और यह प्रक्रिया अप्रैल तक पूरी हो जाएगी।

मंत्री ने कहा कि साल में दो बार टीएआईटी की परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया गया है। प्रश्नकाल में एक सवाल का जवाब देते हुए केसरकर ने कहा कि आईबीपीएस और टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज को भर्ती का जिम्मा दिया गया है। 

उन्होंने कहा कि ये कंपनियां केंद्र सरकार के लिए भी काम करती हैं और भरोसेमंद हैं। उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया के अप्रैल तक पूरा हो जाने की उम्मीद है तथा अगले अकादमिक साल में नये शिक्षक अध्यापन के लिए उपलब्ध होंगे। (एजेंसी )