महाराष्ट्र

Published: Jan 18, 2022 04:43 PM IST

Mumbai Zoo Updates मुंबई के ज़ू में जन्मे पेंगुइन और बाघ के बच्चों का बीएमसी ने किया नामकरण, ऑस्कर और वीरा रखा गया नाम

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुंबई: बृह्नमुंबई महानगरपालिक (बीएमसी) (BMC) ने शहर स्थित वीरमाता जीजाबाई भोंसले उद्यान में जन्मे पेंगुइन (Penguin) के बच्चे और बाघ (Tiger) के शावक का मंगलवार को नामकरण किया। इस उद्यान को आम तौर पर भायकला चिड़ियाघर (Byculla Zoo) के नाम से जाना जाता है।

बीमएसी द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर ने चिड़ियाघर के 3डी सभागार में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पेंगुइन के बच्चे को नाम ‘ऑस्कर’ (Oscar) जबकि बाघ के शावक का नाम ‘वीरा’ (Veera) रखने की घोषणा की।

विज्ञप्ति के मुताबिक मॉल्ट (नर) और फ्लिपर (मादा) पेंगुइन ने अंडा दिया था जिससे 19 अगस्त 2021 को ऑस्कर का जन्म हुआ था जबकि रॉयल बंगाल टाइगर शक्ति और कृष्णा, जिन्हें औरंगाबाद चिड़ियाघर से लाया गया था, ने 14 नवंबर 2021 को ‘वीरा’ को जन्म दिया था।