महाराष्ट्र

Published: Mar 11, 2022 04:47 PM IST

Bomb Threatमुंबई यूनिवर्सिटी परिसर को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने किया शख्स को गिरफ्तार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Photo: File

मुंबई: पुलिस नियंत्रण कक्ष (Police Control Room) में फोन (Phone Call) कर मुंबई विश्वविद्यालय परिसर (Mumbai University Campus) को बम (Bomb) से उड़ाने की धमकी (Bomb Threat) देने के आरोप में 30 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है।

एक अधिकारी ने बताया कि सूरज जाधव ने बुधवार शाम को नियंत्रण कक्ष में फोन करके कहा कि परिसर में 10 मिनट में एक बम फट जाएगा। उन्होंने कहा कि बम निष्क्रिय दस्ते ने इलाके की अच्छी तरह से छानबीन की लेकिन कुछ नहीं मिला और यह फर्जी सूचना पाई गई।

उन्होंने कहा कि इसके बाद जाधव का पता लगाया गया जो एक हिस्ट्रीशीटर है और उसे भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में गिरफ्तार किया गया है।