बुलढाना

Published: Jun 19, 2020 12:56 AM IST

बुलढाना1 पाजिटिव मरीज मिला, 38 की रिपोर्ट निगेटिव

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

बुलढाना. बुलढाना में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. प्रयोगशाला से गुरुवार को 39 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. जिसमें से 1 मरीज की रिपोर्ट पाजिटिव तथा 38 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. पाजिटिव मरीज में संग्रामपुर तहसील के ग्राम पातुर्डा निवासी 66 वर्षीय पुरुष मरीज है. आज 8 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है. जिसमें 3 पुरुष व 5 महिलाओं का समावेश है. जिसमें खामगांव कोविड सेंटर से 3 मलकापुर, 1 शेगांव तथा बुलढाना कोविड केयर सेंटर से 1 हनुमान चौक मलकापुर 3 भीमनगर मलकापुर के निवासियों का समावेश है. अब तक 95 कोरोना संक्रमित मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. जिले में 143 कोरोना संक्रमित मरीज हैं. अब तक 5 मरीजों की मौत हो गई है. अभी अस्पताल में 43 कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों पर उपचार शुरू हैं. 138 रिपोर्ट प्रलंबित हैं. यह जानकारी निवासी उपजिलाधिकारी ने दी है.