बुलढाना

Published: Jun 18, 2022 11:10 PM IST

Admissionगुंजकर कॉलेज में 11वी, 12वी, बीए, बीकॉम, बीएस्सी की प्रवेश प्रकिया आरंभ

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
प्रतीकात्मक तस्वीर

खामगांव. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सहित आवश्यक सभी सुविधायुक्त एवं आधुनिक शिक्षा प्रणाली उपलब्ध होनेवाले गुंजकर ज्यूनियर  कॉलेज में नए शैक्षणिक सत्र के लिए 11वी, 12वी, बीए, बीकॉम, बीएस्सी की प्रवेश प्रकिया शुरू हुई हैं. जिले सहित पूरे विदर्भ में शैक्षणिक क्षेत्र में बड़ा नाम प्राप्त एवं शिक्षा की गुणवत्ता कायम रखते हुए छात्र एवं अभिभावको में विश्वास निर्माण करने वाले गुंजकर एज्यूकेश हब के गुंजकर कॉलेज ने स्थापना से शत प्रतिशत नतीजे की परंपरा कायम रखी हैं.

नए शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए गुंजकर कॉलेज में कक्षा 11, 12 तथा बीए, बीकाम, बीएस्सी प्रवेश प्रक्रिया शुरू हुई हैं. मर्यादित जगह होने से छात्रों ने तुरंत गुंजकर कॉलेज में अपना प्रवेश निश्चित करे, ऐसा आहवान किया गया हैं. दहवी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्रों का प्रा.रामकृष्ण गुंजकर ने अभिनंदन किया हैं.

11 वी सायन्स में  फिशरी, कम्प्युटर एवं आयटी यह विशेष उपलब्ध

गुंजकर कॉलेज में सभी सुविधायुक्त एवं आधुनिक प्रणाली की शिक्षा उपलब्ध करवाकर दी गयी हैं. इस कॉलेज ने कम समय में अपना नाम रोशन किया हैं. यहां 11वी सायन्स में छात्रों के लिए फिशरी, कम्प्युटर एवं आयटी यह विषय उपलब्ध हैं. यहां प्रशिक्षित एवं अपने अपने विषय में तज्ञ होने वाले अनुभवी प्राध्यापक होकर आवश्यक सभी सुविधा उपलब्ध हैं.