बुलढाना

Published: Jun 26, 2020 10:59 PM IST

कोरोना कहर 13 नए पेशंट मिले, 15 की रिपोर्ट निगेटिव

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

बुलढाना. शुक्रवार 26 जून को प्रयोगशाला से प्राप्त 28 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में से 13 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव तथा 15 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. पाजिटिव मरीजों में 7 महिला व 6 पुरुषों का समावेश है. जिसमें 1 लोणार तहसील के ग्राम सुलतानपुर, 1 कालीपुरा मलकापुर, 1 संग्रामपुर तहसील के ग्राम बावनबीर, 1 शादीखाना शेगांव, 1 शेगांव तहसील के ग्राम अलसना, 1 खामगांव, 3 रामदास पेठ अकोला, 4 नांदुरा के निवासियों का समावेश है. आज 3 मरीजों के ठीक होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है.

जिसमें 1 जलगांव जामोद, 1 भीम नगर मलकापुर व 1 मलकापुर के निवासियों का समावेश है. अब तक 138 कोरोना संक्रमित मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.  जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 183 तक पहुंच गई है. अब तक 11 मरीजों की मौत हो गई है. अभी अस्पताल में 34 कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों पर उपचार  शुरू है.  68 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट प्रलंबित है. यह जानकारी निवासी उपजिलाधिकारी ने दी है.