बुलढाना

Published: Aug 10, 2020 12:49 AM IST

बुलढाना24 घंटों में 25 कोरोना मरीज, खामगांव तहसील में बढ़ रही संख्या

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

खामगांव. खामगांव शहर में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. खामगांव तहसील में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 485 तक पहुंच गई है. इनमें शहरी क्षेत्र के 387 और ग्रामीण क्षेत्र के 98 मरीजों का समावेश है. 

पिछले 24 घंटों में खामगांव तहसील में पाए गए मरीजों में सतीफैल 2, पुलिस क्वार्टर 4, जोशी नगर 2, राठी प्लाट 1, शिक्षक कालोनी 3, पुलिस क्वार्टर 5, शंकर नगर 1, साप्ताहिक बाजार 1 सहित कुल 19 तथा ग्रामीण क्षेत्र में समीप के सुटाला बु. गांव में 6 सहित कुल 25 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

शहर में पुलिस कर्मी भी कोरोना बाधित हुए हैं जिसमें 8 अगस्त को 3 तो उसके पूर्व  शहर डीबी दस्ते के 1 व एसडीपीओ कार्यालय का 1 सहित  कुल 5 पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इससे  पुलिस के खेमे में चिंता बढ़ गई है. सावधानी के तौर पर नप की ओर से शहर पुलिस स्टेशन, एसडीपीओ कार्यालय व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय को  सैनिटाइज्ड किए जाने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग  ने दी है.