बुलढाना

Published: Jan 18, 2022 10:31 PM IST

Buldhana Corona Updateबुलढाना में कोरोना के 265 मरीज मिले, 25 मरीजों को डिस्चार्ज

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

बुलढाना. बुलढाना जिले में कोरोना वायरस का कहर तेज गति से बढ़ता ही जा रहा है. आज बुलढाना में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या का फिर से दोहरा शतक लगा है. जिसमें एक ही दिन में 265 कोरोना वायरस संक्रमित मरीज पाए गए है. जिले में 25 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. आज 1,576 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है तथा 1,400 मरीजों पर अस्पताल में उपचार जारी है. इस कारण लोगों ने कोरोना के नियमों का पालन करने का आहवान जिला प्रशासन ने किया है.

265 मरीज संक्रमित  

जिले में मंगलवार 18 जनवरी को प्रयोगशाला व रैपिड एंटीजन टेस्ट से प्राप्त 1,841 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में जिले में लैब टेस्ट में 104 मरीज पाजिटिव व रैपिड टेस्ट में 161 मरीज पाजिटिव के साथ कुल 265 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. संक्रमित मरीजों में बुलढाना, चिखली, मोताला, मलकापुर, नांदुरा, खामगांव, शेगांव, दे. राजा, सि. राजा, लोणार, जलगांव जामोद शहर व तहसील के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 89,270 तक पहुंच गई है.

25 मरीजों को दिया डिस्चार्ज

इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से ठीक होनेवाले 25 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. जिसमें अस्पताल व होम आईसोलेशन के मरीजों का समावेश है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से ठीक होनेवाले 87,194 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. 

1400 मरीजों पर उपचार शुरू

अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 89,270 तक पहुंच गई है. अब तक 87,194 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक कोरोना वायरस से 676 मरीजों की मौत हो गई है. अभी अस्पताल में 1400 कोरोना संक्रमित मरीजों पर उपचार शुरू है. यह जानकारी निवासी उप जिलाधिकारी ने दी है.