बुलढाना

Published: Aug 04, 2021 09:26 PM IST

बुलढानाबुलढाना में 4 कोरोना संक्रमित मरीजों को डिस्चार्ज, 12 मरीजों की वृध्दि

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

बुलढाना. बुलढाना में बुधवार 4 अगस्त को प्रयोगशाला व रैपिड एंटीजन टेस्ट से प्राप्त 1,617 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में जिले में 4 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों को डिस्चार्ज, 12 मरीजों की वृध्दि व 1,605 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

पाजिटिव मरीजों में चिखली, देऊलगांव राजा, खामगांव व बुलढाना शहर व ग्रामीण के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 87,290 तक पहुंच गई है.

4 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

इस दौरान 4 मरीजों ने कोरोना पर मात करने से उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है. अब तक जिले में 86,575 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.

43 मरीजों पर उपचार शुरू

अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 87,290 तक पहुंच गई है. अब तक 86,575 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक कोरोना वायरस से 672 मरीजों की मौत हो गई है. अभी अस्पताल में 43 कोरोना संक्रमित मरीजों पर उपचार शुरू है. यह जानकारी निवासी उप जिलाधिकारी ने दी है.