बुलढाना

Published: Jun 22, 2021 10:07 PM IST

बुलढानाबुलढाना में 49 कोरोना संक्रमित मरीजों को डिस्चार्ज, 40 मरीजों की वृध्दि

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Image

बुलढाना. बुलढाना में मंगलवार 22 जून को प्रयोगशाला व रैपिड एंटीजन टेस्ट से प्राप्त 2,754 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में जिले में 49 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों को डिस्चार्ज, एक मरीज की मौत, 2,710 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव व 40 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है.

पाजिटिव मरीजों में बुलढाना, चिखली, सिं. राजा, मोताला, खामगांव, दे. राजा, मेहकर, मलकापुर, नांदुरा, लोणार, जलगांव जामोद, शेगांव, संग्रामपुर शहर व तहसीलों के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 86,333 तक पहुंच गई है.

49 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

इस दौरान 49 मरीजों ने कोरोना पर मात करने से उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है. अब तक जिले में 85,578 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.

एक मरीज की मौत

इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से एक मरीज की मौत हो गई है. जिसमें ग्राम किनगांव जट्टू लोणार निवासी 48 वर्षीय पुरुष मरीज का समावेश है. इस मरीज की उपचार दौरान महिला अस्पताल बुलढाना में मौत हो गई है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से 655 मरीजों की मौत हो गई है.  

100 मरीजों पर उपचार शुरू

अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 86,333 तक पहुंच गई है. अब तक 85,578 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक कोरोना वायरस से 655 मरीजों की मौत हो गई है. अभी अस्पताल में 100 कोरोना संक्रमित मरीजों पर उपचार शुरू है. यह जानकारी निवासी उप जिलाधिकारी ने दी है.