बुलढाना

Published: Aug 08, 2020 10:25 PM IST

Corona Virus 72 नए संक्रमित मरीज मिले, 450 की रिपोर्ट निगेटिव

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

बुलढाना. प्रयोगशाला व रैपिड एंटीजन टेस्ट से प्राप्त 522 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 450 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव व 72 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. पाजिटिव रिपोर्ट में प्रयोगशाला में 43 व रैपिड एंटीजन टेस्ट में 29 के साथ कुल 72 पाजिटिव रिपोर्ट का समावेश है. पाजिटिव मरीजों में देऊलगांव राजा, नांदुरा, लोणार, सिंदखेड राजा, चिखली, मलकापुर, खामगांव, बुलढाना, मेहकर, मोताला के निवासियों का समावेश है. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,840 तक पहुंच गई है.

वहीं 35 मरीजों की मौत हो गई है. शनिवार को 106 मरीजों के ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है. अब तक 1,125 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. अस्पताल में 680 कोरोना संक्रमित मरीजों पर उपचार शुरू है. अभी 227 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट प्रलंबित है. यह जानकारी निवासी उपजिलाधिकारी ने दी है.