बुलढाना

Published: Sep 16, 2021 10:34 PM IST

Buldhana Corona Updateबुलढाना में 9 कोरोना संक्रमित मरीजों को डिस्चार्ज, 3 मरीजों की वृध्दि

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representational Pic

बुलढाना. बुलढाना में गुरुवार 16 सितंबर को प्रयोगशाला व रैपिड एंटीजन टेस्ट से प्राप्त 1,438 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में जिले में 9 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों को डिस्चार्ज, 1,435 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव व 3 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. पाजिटिव मरीजों में चिखली, मोताला शहर व तहसीलों के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 87,537 तक पहुंच गई है.

9 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

इस दौरान 9 मरीजों ने कोरोना पर मात करने से उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है. अब तक जिले में 86,837 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.

27 मरीजों पर उपचार शुरू

अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 87,537 तक पहुंच गई है. अब तक 86,837 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक कोरोना वायरस से 673 मरीजों की मौत हो गई है. अभी अस्पताल में 27 कोरोना संक्रमित मरीजों पर उपचार शुरू है. यह जानकारी निवासी उप जिलाधिकारी ने दी है.