बुलढाना

Published: May 12, 2021 09:27 PM IST

बुलढानाअतिरिक्त जिलाधिकारी ने लिया कोविड स्थिति का जायजा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo : PTI

खामगांव. स्थानीय कोरोना स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त जिलाधिकारी धनंजय गोगटे ने स्वास्थ्य अधिकारी, राजस्व अधिकारी एवं संबंधितों की बैठक लेकर कोविड 19 स्थिति का जायजा लिया. यह समीक्षा बैठक उप विभागीय अधिकारी हुई. इस बैठक में उप विभागीय अधिकारी राजेंद्र जाधव, प्रभारी तहसीलदार सुरेखा जगताप, तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डा.दिनकर खिरोड़कर, बीडीओ राजपूत, जिला शल्य चिकित्सक डा. प्रशांत पाटिल, न.प. उप मुख्याधिकारी रविंद्र सूर्यवंशी प्रमुखता से उपस्थित थे.

इस बैठक में निजी कोविड केंद्र में दरपत्रक लगाना, बिलों की जांच करना, सब्जी, फल, दूध विक्रेता, गैस एजेन्सी की जांच करना बंधनकारक होने की सूयना दी. पेट्रोल पम्प पर स्थित कामगारों की कोरोना जांच आवश्यक है. लाकडाउन के दौरान नियमों पर सख्ती से अमल करने के निर्देश अतिरिक्त जिलाधिकारी धनंजय गोगटे ने अधिकारियों को दिए. सभी व्यावसायियों ने कोरोना जांच करवाकर लेने का आहवान उन्होंने किया.

ग्रामीण परिसर के संक्रमितों का स्कूल एवं गृह विलगीकरण करे, ऐसे निर्देश उन्होंने दिए. किराणा माल घरपहुंच देने वालों की भी कोरोना जांच करने के निर्देश उन्होंने दिए. इसी तरह स्वास्थ्य अधिकारी, कर्मचारी को मदत करने के लिए सभी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के आदेश अतिरिक्त जिलाधिकारी गोगटे ने बैठक में दिए.