बुलढाना

Published: Nov 18, 2022 10:16 PM IST

Buldhana Newsभाजपा ने किया राहुल गांधी के बयान का निषेध, प्रतिमा को जूते जड़े

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

बुलढाना. कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने हाल ही विनायक सावरकर के प्रति बयानबाजी की थी. इस बात का निषेध जताते हुए भाजपा के पदाधिकारियों ने शहर के जयस्तंभ चौक में राहुल गांधी की प्रतिमा को जूते जड़ दिए. यह आंदोलन गुरूवार की दोपहर को किया गया. 

भाजपा पदाधिकारियों ने दावा किया है कि, स्वातंत्र्यवीर विनायक सावरकर का योगदान भुलाने योग्य नहीं है. खुद के परिवार की चिंता ना करते हुए खुद को सावरकर ने स्वतंत्रता संग्राम में झोंक दिया था. उनसे हजारों क्रांतिकारियों ने प्रेरणा ली. सावरकर का स्मरण करने से कइयों को अभिमान होता है किंतु कई लोग छुट्टियां बिताने के लिए परदेस जाते है, उन लोगों को सावरकर के प्रति या देशभक्ति के प्रति बोलने का अधिकार नहीं है.

सांसद राहुल गांधी की बयानबाजी घृणास्पद है. राहुल गांधी देश को गलत इतिहास बता रहे है, उन्हें देशवासी कभी माफ नहीं करेंगे, यह प्रतिक्रिया भाजपा के शहर अध्यक्ष सिद्धार्थ शर्मा ने दी. इस दौरान क्रोधित भाजपा के पदाधिकारियों ने राहुल गांधी के बयानबाजी का निषेध जताते हुए उनकी प्रतिमा को जूते से पीटा.

इस समय भाजपा के किसान प्रदेश सचिव दीपक वारे, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विजया राठी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष दत्ता पाटिल, भाजपा जिला सचिव बाबासाहब वरणगांवकर, भाजपा तहसील महासचिव एड.दशरथ सिंह राजपूत, भाजपा शहर महासचिव आशीष व्यवहारे, पूर्व पार्षद अरविंद होंडे, राजेश पाठक, पूर्व पार्षद सुभद्रा इंगले, भाजपा उपाध्यक्ष अंजना पवार, एड.किरण राठोड़, भाजपा महिला आघाड़ी शहराध्यक्ष वर्षा पाथरकर, शोभा ढवले, भाजपा शहर उपाध्यक्ष नितिन बेंडवाल, सचिन टेभिकर, नितिन श्रीवास, नितिन दासर, प्रीतेश बेदमुथा, भाजपा अल्पसंख्यक आघाड़ी शहराध्यक्ष आसिफभाई, भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष विनायक भाग्यवंत आदि उपस्थित थे.