बुलढाना

Published: Sep 25, 2021 11:48 PM IST

Ticketबस प्रशासन की टिकट जांच मुहिम प्रारंभ, होगी कार्रवाई

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

खामगांव. बिना टिकट सफर करने वालों को रोकने के लिए राज्य परिवहन नगम की ओर से पूरे राज्य में 22 सितंबर से 6 अक्टूबर के बीच बस में सफर करने वालों यात्रियों की टिकट जांच मुहिम शुरू की गई है. बिना टिकट सफर करते हुए पाए जाने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. जिससे अब बिना टिकट सफर करना यात्रियों के लिए महंगा साबित हो सकता है. टिकिट जांच मुहिम चलाने के आदेश जारी किए गए हैं. इस मुहिम में मार्ग जांच दस्ता, इसी तरह डेपो के पर्यवेक्षकीय कर्मचारी शामिल होंगे.

पर्यवेक्षकीय कर्मचारी बस स्थानक पर उतरने वाले यात्रियों के टिकटों की जांच करने वाले हैं. इस बीच बिना टिकट सफर करने वाले व्यक्ति पर मोटार वाहन कानून 1988 के तहत किराए के दो गुना राशि एवं 100 रू. से ज्यादा जो राशि अधिक होगी उसे जुर्माने के तौर पर वसूल किया जाएगा. बुलढाना विभाग अंतर्गत आनेवाले डेपो में यह मुहिम चलाने की तैयारी की गई हैं.