बुलढाना

Published: Feb 07, 2021 09:17 PM IST

बुलढानाखामगांव तहसील के सरपंच पद का चुनाव तीन चरण में

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मलकापुर. खामगांव तहसील के 71 ग्राम पंचायतों में से 24 ग्राम पंचायतों के सरपंच, उप सरपंच पदों की चयन प्रक्रिया 9 फरवरी को, इसी तरह अन्य 24 ग्राम पंचायतों के सरपंच, उप सरपंच पद के उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया 10 फरवरी को तथा शेष 23 ग्राम पंचायतों के सरपंच, उप सरपंच पद के उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया 11 फरवरी को होगी.

इस तरह तीन चरणों में यह चयन प्रक्रिया संपन्न होगी. सरपंच पद के इच्छुक उम्मीदवार अब इस चयन प्रक्रिया हेतु काम में जुटे हुए नजर आ रहे हैं. अप्रैल से दिसम्बर 2020 इन कालावधी में समयावधि खत्म होने से खामगांव तहसील के 71 ग्राम पंचायत के चुनाव संपन्न हुए. 15 जनवरी को मतदान तथा 18 जनवरी को मतगणना होकर नतीजे घोषित हुए.

उसी तरह 27 जनवरी को तहसील स्तरीय सरपंच पद का आरक्षण और 28 जनवरी को बुलढाना में महिला आरक्षण निकाला गया. पश्चात सरपंच, उप सरपंच चनय कब होगा, इस ओर सभी का ध्यान लगा हुआ था. अंत में सरपंच, उप सरपंच चयन का कार्यक्रम जिलाधिकारी ने घोषित किया.

उस नुसार तहसील के 71 ग्राम पंचायतों में से पहले चरण में मतलब 9 फरवरी को आवार, अडगांव, अंत्रज, आंबेटाकली, आसा, अंबिकापुर, बोरजवला, बोथाकाजी, बोरी, भालेगांव, भंडारी, चितोडा, चिंचपुर, ढोरपगांव, दधम, ज्ञानगंगापुर, घाणेगांव, घाटपुरी, हिवरा बु., हिवरा खु. इसी तरह दूसरे चरण में 10 फरवरी को हिंगणा कारेगांव, हिवरखेड़, जनुना, जलका भंडग, कदमापुर, कंचनपुर, कंझारा, कालेगांव, कारेगांव बु, कुंबेफल, कोलोरी, खोलखेड, लाखनवाडा बु, लाखनवाडा खुर्द, लांजुड, मांडका, निमकवला, निपाणा, निरोड, पाला, पलशी खुर्द, पारखेड, पातोंडा, पिपंलगांव राजा, तीसरे चरण में 11 फरवरी को पिंप्राला, पिंप्री गवली, पिंप्री कोरडे, पिंप्री देशमुख, पोरज, रामनगर, राहुड, संभापुर, सुजातपुर, सुटाला बु, शहापुर शिरजगांव देशमुख, शिराला, शिर्ला नेमाने, शेलोडी, टाकली, टेभुर्णा, उमरा, अटाली, वर्णा वाकूड, वाडी, विहिगांव एवं सुटाला खुर्द इन ग्राम पंचायतों के सरपंच, उपसरपंच पद का चुनाव होगा.

इस चयन के लिए उन ग्रामों के ग्राम पंचायत में प्रथम सभा होनेवाली हैं. खामगांव तहसील के 71 ग्राम पंचायतों में से ज्यादा से ज्यादा ग्राम पंचायत में अपने ही पार्टी का सरपंच हो, जिसके लिए कांग्रेस, भाजपा, वंचित बहुजन आघाडी, शिवसेना, राष्ट्रवादी इन पार्टी के नेता सरपंच, उप सरपंच चयन प्रक्रिया पर ध्यान रखे हुए हैं.