बुलढाना

Published: May 29, 2020 10:08 PM IST

बुलढानाहोम डीलिवरी की व्यवस्था-नोडल अधिकारी की नियुक्ति

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

 बुलढाना. बुलढाना शहर में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए हाल ही में कोरोना संक्रमित व्यक्ति पायी गयी है. इस व्यक्ति के घर परिसर धाड नाका को सील किया गया है. न.पा. का स्वास्थ्य विभाग और दमकल कर्मचारियों ने शीघ्र ही इस प्रभाग का नर्जिंतुकीकरण किया है और न.प. के शक्षिक व कर्मचारियों ने सर्वे कार्य शुरु कर दिया है. प्रतिबंधित क्षेत्र में दूध, सब्जी, किराणा के होम डीलिवरी की व्यवस्था भी की है. इसके लिए एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति भी की गयी है.

इस क्षेत्र के नागरिक नोडल अधिकारी संदेश मोरे के मो.नं. 8149123090, पूर्ति व संपर्क अधिकारी वश्विास इंगले के मो.नं. 9503041248 व सहायक पूर्ति अधिकारी गजानन गाढवे के मो.नं. 9767927839 पर संपर्क किया जा सकता है. इस क्षेत्र में शुरु सर्वे में परिवार प्रमुख, उनका मोबाईल नंबर, दूसरे गांव से आनेवाले व्यक्ति की जानकारी, घर में गंभीर बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति के साथ आरोग्यसेतू डाऊनलोड के संदर्भ में जानकारी ली जा रही है. प्रतिबंधित क्षेत्र के नागरिक बिनाकारण घर से बाहर न निकले, कोरोना विषयक सभी नियमों का पालन करें अन्यथा दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी, यह सूचना मुख्याधिकारी वाघमोडे ने दी है.