बुलढाना

Published: Jun 27, 2020 05:22 PM IST

बुलढानापुलिस दल के कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo : PTI

बुलढाना. जिला पुलिस दल की ओर से संक्रमित पुलिस अधिकारी व कर्मचारी तथा उनके परिजनों को शीघ्र स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाने के लिए दीपक जोग स्मृति भवन में कोविड केयर सेंटर तैयार किया गया है. इस सेंटर का उद्घाटन महिला पुलिस कांस्टेबल पूजा राजपूत के हाथों किया गया.

इस अवसर पर विधायक संजय गायकवाड़, वस्त्रोद्योग निगम के पूर्व अध्यक्ष रविकांत तुपकर, जिला पुलिस अधीक्षक डा.दिलीप पाटिल भुजबल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप पखाले, पुलिस उप अधीक्षक (गृह) बलीराम गीते, एलसीबी प्रमुख महेंद्र देशमुख, थानेदार प्रदीप सालुंके, पुलिस कल्याण शाखा के पुलिस निरीक्षक गिरीश ताथोड आदि उपस्थित थे. इसके पूर्व जिलाधिकारी कार्यालय के एनआईसी में वीसी के माध्यम से गृहमंत्री अनिल देशमुख ने जिला पुलिस अधीक्षक डा.दिलीप पाटिल भुजबल से संवाद किया. इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक ने कोविड केयर सेंटर की जानकारी दी.

गृहमंत्री ने पास्को अंतर्गत दाखिल दो मामलों में दो बार अकोला सर्वोपचार अस्पताल  जाकर आई महिला पुलिस कांस्टेबल पूजा राजपूत के विषय में जांच की और उनके कार्यों का गौरव किया व पूजा के हाथ से ही उद्घाटन करवाया. रविकांत तुपकर ने कोविड सेंटर के समीप उपहार गृह का भूमिपूजन किया. साथ ही कोविड केयर सेंटर के लिए सिंचाई कुएं का जलपूजन किया. इस अवसर पर जिला पुलिस दल के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे.