बुलढाना

Published: Mar 13, 2021 11:43 PM IST

Corona Virus बुलढाना में 362 कोरोना संक्रमित मरीजों की वृध्दि- 1,002 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

बुलढाना. बुलढाना में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व मौत होने की संख्या में वृध्दि हो रही है. शनिवार 13 मार्च को प्रयोगशाला व रैपिड एंटीजन टेस्ट से प्राप्त 1,364 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 1,002 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव व 362 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है.

पाजिटिव मरीजों में बुलढाना, चिखली, सिं. राजा, मोताला, खामगांव, दे. राजा, मेहकर, मलकापुर, नांदुरा, लोणार, जलगांव जामोद, शेगांव, संग्रामपुर शहर व तहसीलों के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 24,469 तक पहुंच गई है.

535 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

इस दौरान 535 मरीजों ने कोरोना पर मात करने से उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है. जिसमें बुलढाना अपंग विद्यालय 61, लड़कियों का छात्रावास 9, कोविड हॉस्पिटल 14, शेगांव 44, खामगांव 58, नांदुरा 15, दे. राजा 34, चिखली 168, मेहकर 24, लोणार 29, जलगांव जामोद 3, सिं. राजा 25, मलकापुर 43, संग्रामपुर 6, मोताला 2 मरीजों का समावेश है. अब तक जिले में 20,958 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.

3,296 मरीजों पर उपचार शुरू

अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 24,469 तक पहुंच गई है. अब तक 20,958 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक कोरोना वायरस से 215 मरीजों की मौत हो गई है. अभी अस्पताल में 3,296 कोरोना संक्रमित मरीजों पर उपचार शुरू है. अभी 4,179 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट प्रलंबित है. यह जानकारी निवासी उप जिलाधिकारी ने दी है.