बुलढाना

Published: Mar 14, 2021 11:18 PM IST

Corona Virusबुलढाना में 661 कोरोना संक्रमित मरीजों की वृध्दि -1,282 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

बुलढाना. बुलढाना में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व मौत होने की संख्या में वृध्दि हो रही है. रविवार 14 मार्च को प्रयोगशाला व रैपिड एंटीजन टेस्ट से प्राप्त 1,943 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 1,282 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव व 661 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है.

पाजिटिव मरीजों में बुलढाना, खामगांव, नांदुरा, मलकापुर, चिखली, सिंदखेड़ राजा, मोताला, शेगांव, संग्रामपुर, जलगांव जामोद, देऊलगांव राजा, लोणार, मेहकर शहर व तहसील के साथ साथ अकोला जिले के पारस का एक, वाशिम जिले के दो और नागपुर के एक व्यक्ति का समावेश है. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 25,103 तक पहुंच गई है.

उपचार के दौरान दो मरीजों की मौत

आज उपचार के दौरान एक 80 वर्षी पुरूष मरीज की मौत हो गयी है. यह मेहकर तहसील के हिवरा आश्रम का निवासी था. इसी तरह उपचार के दौरान एक 70 वर्षीय महिला मरीज की मौत हुई है. वह बुलढाना की निवासी है. 

445 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

इस दौरान 445 मरीजों ने कोरोना पर मात करने से उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है. जिसमें बुलढाना अपंग विद्यालय के 45, लड़कियों के छात्रावास के 20, कोविड हॉस्पिटल 59, सिद्धी विनायक हॉस्पिटल 18, शेगांव 47, खामगांव 25, नांदुरा 28, देऊलगांव राजा 20, चिखली 26, मेहकर 20, लोणार 22, जलगांव जामोद 29, सिंदखेड़ राजा 13, मलकापुर 52, संग्रामपुर 3, मोताला 32 मरीजों का समावेश है. अब तक जिले में 21,403 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.

3,508 मरीजों पर उपचार शुरू

अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 25,103 तक पहुंच गई है. अब तक 21,403 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक कोरोना वायरस से 219 मरीजों की मौत हो गई है. अभी अस्पताल में 3,508 कोरोना संक्रमित मरीजों पर उपचार शुरू है. अभी 2,560 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट प्रलंबित है. यह जानकारी निवासी उप जिलाधिकारी ने दी है.