बुलढाना

Published: Sep 06, 2021 10:08 PM IST

बुलढानाजुए के अड्डे पर छापा; 5.45 लाख का माल जब्त, 7 गिरफ्तार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

खामगांव. जुए के अड्डे पर छापेमारी कर 7 जुआरियों को पकड़ने की कार्रवाई शिवाजी नगर पुलिस ने रविवार की देर शाम की. यह कार्रवाई खामगांव–पिंपलगांव राजा मार्ग पर स्थित जल शुध्दीकरण केंद्र में की गयी. उक्त जुआरियों के पास से तीन मोबाइल, चार दुपहिया, एक कार, नगद 7,730 रू. इस तरह कुल मिलाकर 5 लाख 45 हजार रू. का माल जब्त किया गया. शिवाजी नगर पुलिस थाने के थानेदार अरूण परदेसी को गुप्त जानकारी मिली कि, खामगांव – पिंपलगांव राजा मार्ग पर स्थित जल शुध्दीकरण केंद्र में जुआ खेला जा रहा हैं.

उक्त जानकारी के आधार पर थानेदार परदेशी के मार्गदर्शन में एपीआई रविंद्र लांडे ने दस्ते समेत जल शुध्दीकरण केंद्र में छापेमारी की. जिसमें पुलिस ने रमेश वानखडे, मुरलीधर बरडे, नरेंद्र खड़से, रामदास लोखंडे, अशोक इंगले, कैलास पारखेउकर, शेषराव शेगोकार को जुआ खेलते हुए पाए जाने पर हिरासत में लेकर उनके पास से तीन मोबाइल, चार दुपहिया, एक कार, नगद 7,730 रू. कुल 5 लाख 45 हजार रू. का माल जब्त कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक चावरिया, एएसपी राजपुत, डिवाईएसपी कोली के मार्गदर्शन में शिवाजी नगर पुलिस थाने के थानेदार अरूण परदेशी, एपीआई रविंद्र लांडे, पुहेकां निलसिंग चव्हाण, नापुकां संदीप टाकसाल, नापुकां संदीप भगत, नापुकां प्रदीप मोठे, पुकां रविंद्र कन्नड ने की हैं.