बुलढाना

Published: Sep 01, 2019 08:34 PM IST

बुलढानासंत नगरी में श्री का पुण्यतिथी उत्सव प्रारंभ

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

शेगाव. संत नगरी शेगाव के श्री गजानन महाराज संस्थान मंदिर में श्री के १०९ वे पुण्यतिथी उत्सव उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रमोका आयोजन किया गया है. ३१ अगस्त की सुबह श्री गणेश याग व वरुण याग से उत्सव को प्रारंभ हुआ. यह उत्सव ३ सितंबर तक चलनेवाला है. इस में रोजाना सुबह ५ से ६ काकडा आरती, ७.१५. से ९.१५ बजे तक भजन, दोपहर ४ से ५ बजे तक प्रवचन, शाम ५.३० से ६ बजे तक हरिपाठ व रात ८ से १० बजे तक किर्तन कार्यक्रम होगा. ३१ अगस्त की रात को हभप धनेश्वर बुआ ढोरे गोरेगाव व १ सितंबर को हभप शरदबुवा गोरले आलंदी इनका किर्तन संपन्न हुआ. २ सितंबर को हभप श्रीहरी बुआ वैष्णव व ३ सितंबर को हभप श्रीराम बुआ ठावूâर परभणी इनका किर्तन होगा. उत्सव के दौरान श्री गणेश याग व वरुण याग राक्षस भुवन की ब्रम्हवृंदोकी मंत्रोपचार से हुआ. इसवक्त संस्थानके विश्वस्त विश्वेश्वर त्रिकाल इनके हाथो आरंभ किया गया.  ३ सितंबर को उत्सव के मुख्य दिन सुबह १० बजे याग पुर्णाहुती व अवभृत स्नान होगा. दोपहर २ बजे श्री की पालकी नगर परिक्रमा के लिए निकलेगी. ४ सितंबर को सुबह ६ से ७ बजे तक हभप श्रीधरबुआ आवारे इनके काले का किर्तन व इसके बाद दहीहंडी गोपाल काला कार्यक्रम से उत्सव का समापन होगा. इस कार्यक्रम का श्रध्दालु लाभ उठाए ऐसा आवाहन संस्थान की ओर से व्यवस्थापकीय विश्वस्त शिवशंकरभाऊ पाटील व कार्यकारी विश्वस्त निलवंâठ पाटिल इन्होने किया है.