बुलढाना

Published: Jun 04, 2020 11:43 PM IST

बुलढानातहसील कार्यालय में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मलकापुर. शहर में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रशासकीय विभागों व्दारा नागरिकों को सोशल डिस्टेंसिंग समेत नियमों का पालन करने का आह्वान किया जा रहा है. लेकिन तहसील कार्यालय के परिसर में ही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती हुई दिखाई दे रही है. रिकॉर्ड रूम के सामने जरूरी दस्तावेज लेने के लिए किसान समेत नागरिकों की भीड़ लगी रहती है लेकिन किसी के मुंह पर मास्क नहीं रहता है तथा सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी नहीं रखा जाता. इस जगह पर राजस्व विभाग की ओर से नियमों का पालन करवाने के लिए किसी कर्मी को तैनात नहीं किया गया है. जिसके चलते बेपरवाह लोग नियमों का सरासर उल्लंघन करते हुए नजर आते हैं. मलकापुर शहर कोरोना  हॉटस्पॉट होने के बावजूद सावधानी बरतने में कमी दिखाई दे रही है. ऐसे में प्रशासन को सख्ती से पेश आना जरूरी हुआ है.