बुलढाना

Published: Nov 02, 2019 12:11 AM IST

बुलढानाघाटपुरी परिसर में बारिश से फसलों का नुकसान

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

खामगांव. तहसील के घाटपुरी परिसर में वापसी के बारिश के कारण खेतो में खड़ी फसल का नुकसान हुआ है. जिससे किसानों के हाथ में आयी फसल निकल गयी है. प्राकृतिक आपदा से हुए फसल का नुकसान का तुरंत सर्वे कर किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग सरपंच अलका मुरलीधर दलवी ने तहसीलदार को एक निवेदन व्दारा की है.

निवेदन में कहा है कि, वापसी की बारिश से घाटपुरी परिसर में सोयाबीन, कपास, ज्वार आदि फसलों का नुकसान हुआ है. किंतु इस ओर संबंधित अधिकारियों की अनदेखी हो रही है. इसलिए तुरंत सर्वे कर किसानों को मुआवजा दें नहीं तो आंदोलन छेड़ने की चेतावनी भी दलवी ने दी है.