बुलढाना

Published: Nov 01, 2019 10:58 PM IST

बुलढानाराशन दूकानदारों का धरना

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

खामगांव. बुलढाना जिला प्राधिकृत स्वस्त धान्य दूकानदार व चिल्लर केरोसिन परवानाधारक संगठन की ओर से १ नवम्बर को स्थानीय तहसील कार्यालय के सामने धरना आंदोलन किया गया.

नए यातायात नियम के अनुसार जिले के सरकारी धान्य गोदाम से राशन दूकानतक दुसरे यातायात के दरमियान हमाली खर्च संबंधित ठेकेदार से वसूल करे. इसका बोझा राशन दूकानदार पर न डाले इस प्रमुख मांग समेत आदि मांगों को लेकर यह आंदोलन किया गया. इस वक्त तहसीलदार मार्फत जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया. आंदोलन में तहसील अध्यक्ष रवि महाले, एस.एस.सुराणा, एस.जी.सुराणा, व्ही.एस.सुराणा, ए.व्ही.कठालकर, प्रतिभा खिल्लारे, पी.आर. राठी, सु.रा.डवंगे, के.के.खान, आर.आर.आखरे, आर.एम, सपकाल आदी उपस्थित थे.