बुलढाना

Published: Dec 05, 2019 11:05 PM IST

बुलढानाअखिर 371 घरकुल बकाया लाभार्थियों को बसपाने दिया न्याय

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

चिखली. नगर परिषद चिखली के सामने बहुजन समाज पार्टी के जिला प्रभारी प्रशांत डोंगरदिवे ने एकात्मिक झोपडपट्टी विकास योजना के अंतर्गत घरकुल के 371 बकाया लाभार्थियों को अनुदान मिले इसके लिए आमरण अनशन शुरू किया था, अनशनकर्ता डोंगरदिवे की तबियत ज्यादा बिगड़ने के कारण उन्हें अस्पताल में दाखिल करने के आदेश मिलने की खबर शहर में फैलते ही कांग्रेस के पूर्व विधायक तथा जिला अध्यक्ष राहुल बोंद्रे, रयतक्रांति संघटना के प्रशांत ढोरे पाटिल, विनायक सरनाईक, प्रा.धम्मपाल तायडे, बाळु भिसे, अतरोद्दीन काझी ने इस अनशनकर्ता से मिले.

जिसके बाद न.प. मुख्याधिकारी अभिजीत वायकोस, कुणाल बोंद्रे व सभी नगर सेवकों ने तत्काल मीटिंग लेकर प्रस्ताव पारित किया,जिसमें 371 बकाया लाभार्थियों में जिनकी आखरी किश्त बाकी है. उनका धनादेश वितरण किया गया व बचे हुए लाभार्थियों को विक्त आयोग से निधि की मंजुरी लेकर जल्द से जल्द वितरण किये जाने का आश्वासन दिया गया. चेक के वितरण के बाद राहुल बोंद्रे के हाथों इस अनशन को तोड़ा गया.

इस वक्त धम्मपाल तायडे, संतोष कदम, श्रावण खरात, शेख जावेद, बिलकीस बाजी, हसीनाबाजी, बाळु भिसे, छोटु कांबळे, उद्धव पाटिल, विनोद खरे, अतरोदीन काझी, सभी नगरसेवक मौजूद थे.

● पूर्व विधायक बोन्द्रे ने इस वक्त कहा कि, 371 लाभर्थियों में आखिर के व्यक्ति तक निधि देने का प्रयास रहेगा. जिस तरह बसपा के प्रशांत डोंगरदिवे ने इस अनशन के द्वारा आवाज उठाकर लोगो के हित में कदम उठाया वह सराहनीय है.