बुलढाना

Published: Dec 12, 2019 08:25 PM IST

बुलढानालोड शेंडिग कम करें : विधायक गायकवाड

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

बुलढाना. नैसर्गिक आपदा के कारण किसानों के हाथ आई फसल बर्बाद हो चुकी है, अभी रबी फसल की बुआई कार्य शुरू है, ऐसी स्थिति में पानी उपलब्ध होते हुए भी लोड शेडिग व ट्रान्सफार्मर शॉर्ट अवस्था के कारण किसानों की फसलों को समय पर पानी नहीं मिलने से फसलों को नुकसान पहुंच रहा है, इसलिए अतिरिक्त ट्रान्सफॉर्मर उपलब्ध कर लोड शेडिंग कम किए जाने के संदर्भ में बुलढाना के विधायक संजय गायकवाड ने महावितरण के अधीक्षक अभियंता दिपक देवहाते से विस्तृत चर्चा कर संबंधित विभाग को आदेश जारी करने के बारे में मांग की.

इस अवसर पर शिवसेना जिला प्रमुख जालिंधर बुधवंत, उपजिलाप्रमुख भोजराज पाटिल, बालु नारखेडे,ओमसिंग राजपूत, प्रविण जाधव, श्रीकृष्ण शिंदे, कुवरसिंग परमार, चंद्रकांत बर्दे, मोहन पख्रहाड, अनुप श्रीवास्तव, प्रविण निमकर्डे, संजय पाटिल, निलेश पाटिल, कुणाल गायकवाड, आशिष जाधव, श्रीकांत गायकवाड, रणजितसिंह राजपूत आदि उपस्थित थे.

पूरे राज्य में गीला अकाल ने किसानों को आर्थिक संकट में डाल दिया, इसी के चलते बुलढाना व मोताला तहसील में शतप्रतिशत गीला अकाल स्थिति निर्माण है, कर्ज के बोझ तले तबे किसान बिना सरकारी मदद के जैसे तैसे रबी फसल पर निर्भर है, इस वर्ष अधिक अच्छी बारीश होने के कारण कुएं, तालाब पानी से लबालब भरे हुए है, लेकिन महावितरण के अधिकारी व कर्मचारियों की कामचोरी के कारण अनेक गांव में ट्रान्सफार्मर जली हुई अवस्था में है व समय पर दुरुस्त न होने के कारण 10 से 15 दिनो तक ट्रान्सफॉर्मर न लगने के कारण किसानों की फसलों को समय पर पानी न मिलने के कारण फसलें खराब हो रही है, इसलिए अतिरिक्त ट्रान्सफॉर्मर उपलब्ध कर किसानों की शिकायतें प्राप्त होते ही तत्काल निवारण करने का प्रयास करें, साथ ही लोड शेडींग कम कर अधिक समय किसानो को बिजली दी जाए, यह आदेश संबंधित विभाग को दिए जाने की मांग महावितरण के अभियंता को विधायक गायकवाड ने दिए है.