बुलढाना

Published: Jan 24, 2020 10:22 PM IST

बुलढानाखामगांव में मिलाजुला असर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

खामगांव. बंद में खामगांव सहित संग्रामपुर, जलगांव जामोद, शेगांव, मलकापुर, नांदुरा तहसील में मिलाजुला प्रतिसाद मिला. खामगांव शहर में मस्तान चौक में सभी दूकानें बंद थी. शहर में 11 बजे के बाद दूकानें खुलनी शुरू हो गई थी. इस बीच बंद को अन्य संगठन व्दारा भी समर्थन मिला. व्यापारियों को बंद में शामिल होने के लिए भारिप बमसं के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सोनोने, शरद वसतकार, गणेश चौकसे, संघपाल जाधव, गौतम नाईक, कुंदनसिंह ठाकूर, वष्णिु गवई आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने आहवान किया. बंद के दौरान कोई भी अनुचित घटना नही घटी.

संग्रामपुर तहसील में दोपहर 2 बजे तक संग्रामपुर, वरवट बकाल, चांगेफल, पातुर्डा, वानखेड, सोनाला, आलेवाडी आदि गावों में बंद रखा गया. बंद के दौरान सोनाला पुलिस थाने के थानेदार भुषण गावंडे, पीएसआई सोमनाथ पवार ने तगड़ा पुलिस बंदोबस्त लगाया था. बंद के दौरान कोई अनुचित घटना नही घटी. मलकापुर में वंचित बहुजन आघाडी के साथ साथ एमआईएम, जमात ऐ उलेमा व सामाजिक संगठनों द्वारा शहर के मुख्य रास्ते से रैली निकाली गयी.

जिसमें वंचित बहुजन आघाडी के तहसील अध्यक्ष सुशिल मोरे, आतिश खराटे, यशवंत कलासे, भाऊराव उमाले, आर.डी.धुरंधर, तुलशिराम वाघ, नारायणराव जाधव, यासिन कुरेशी, हाजी रशिदखा जमादार, एड.मजिद कुरेशी, डा.महेबुब खान, जमात ऐ उलेमा के पदाधिकारी जिगर मेमन, एमआईएम के दानिश शेख, शहजाद खान, भारत मुक्ति मोर्चा के संजय इंगले, नासीर खान एजाज शाह, जफर बिल्डर, इकबाल खान, जमील पहेलवान, अनिल पाचपोर, भिवा चोपडे, राजेश शेगोकार, विनोद निकम, विलास तायडे, किशोर मोरे, विजय झनके, गजानन झनके, गणेश सावले, सुपडा धुरंधर, दिलीप वाघ, विनोद मोरे, सतीष सावले सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामील हुए थे. इसी तरह शेगांव, जलगांव जामोद, नांदुरा यहां पर भी बंद को समश्रि प्रतिसाद मिला.