बुलढाना

Published: Feb 04, 2020 06:08 PM IST

बुलढानामुख्य रास्ते के भूमिगत गटर योजना का कार्य निकृष्ट

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

शेगांव. महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण द्वारा लखपती गली परिसर के मुख्य रास्ते पर भूमिगत गटर योजना का कार्य किया जा रहा है. यह काम निकृष्ट होने की शिकायत जनप्रतिनिधि सहित स्थानीय नागरिकों ने की है. सोमवार की दोपहर 3 बजे मजीप्रा की उपविभागीय अभियंता कानडे यह साइट पर आने के बाद नागरिकों ने उन्हें घेरकर जवाब मांगा. साथ ही नाराजगी जताई. इस प्रभाग के पार्षद शरद अग्रवाल, न.प.मुख्याधिकारी शेलके व अभियंता मोकासरे उपस्थित थे. नागरिकों ने इस काम की वजह से रास्ते पर धूल उड़ने से लोगों को सांस लेना मुश्किल हुआ है. साथ ही यह कार्य धीमे गति से हो रहा है. जिसकी वजह से लोगों को कितने दिन तकलीफ सहना पड़ेगी, ऐसा सवाल भी उपस्थित किया गया है. ठेकेदारा द्वारा निकृष्ट कार्य किया जा रहा है. इस संदर्भ में जांच कर कार्रवाई करने की मांग भी की गयी है.