बुलढाना

Published: Jun 16, 2018 06:00 AM IST

बुलढानाशराब विक्रेता तड़ीपार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

बुलढाना. ग्रामीण पुलीस ने शराब की अवैध बिक्री करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. न्यायालय ने सजा भी सुनाई. लेकिन इसके बाद भी वह शराब बेच रहा था. थानेदार अमित वानखडे ने 5 लोगों के तड़ीपार के प्रस्ताव तैयार कर जिला दंडाधिकारी व उपविभागीय दंडाधिकारी को पेश किया.

प्रस्ताव में से डोंगरखंडाला के सुनील शामराव पवार (38)को एक साल के लिए जिले से तड़ीपार किया गया. ग्रामीण पुलीस कर्मचारी शेख राजिक, नीलेश राउत ने तड़ीपार व्यक्ति को जालना जिला छोड़कर आया.