बुलढाना

Published: Jul 20, 2018 06:33 PM IST

बुलढानाबिजलीग्रस्त किसान के परिवार को ४ लाख की मदद

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

बुलढाना. बिजलीग्रस्त किसान के परिवार को सरकार की ओर से ४ लाख रुपये का धनादेश देकर मदद दी गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार महेकर तहसील के जानकीराम दशरथ पवार खेत में काम कर रहे थे. इसी दौरान तेज बारिश के साथ बिजली चमकी. जानकीराम खेत में बनी झोपड़ी की ओर जा रहा था तभी उसपर बिजली गिरी व उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

कुदरती संकट के कारण जानकीराम की मृत्यु होने के कारण नैसर्गिक आपत्ति निवारण अंतर्गत उसके परिवार को तहसीलदार संतोष काकडे व शिवसेना तहसील प्रमुख सुरेश वालुकर के हाथों ४ लाख रुपये का धनादेश देकर मदद की गई. इस समय उपसहसीलाध्यक्ष विश्वास सवडदकर, हिम्मत आले, देवानंद पवार, अमर राऊत, गजानन दुतोंडे, किशोर पाटिल गव्हाड, अमोल शेलार, सीमा चव्हाण, प्रमोद मिश्रा, गोवरसिंग चव्हाण, श्रीराम राठोड, राजाराम राठोड, श्रीराम राठोड, बालु राठोड आदि मान्यवर उपस्थित थे.