बुलढाना

Published: Jul 24, 2018 06:00 AM IST

बुलढानादाभा ग्रामपंचात ने किया ९५० पौधारोपण

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

लोणार. तहसील के दाभा ग्रामपंचायत की ओर से शासन की १3 करोड़ पौधारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामपंचायत की ओर से गुट न ४3२ के क्षेत्र में तथा प्राथमिक आरोग्य उपकेंद्र परिसर, श्मशानभूमि परिसर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार हमी योजना के अंतर्गत विहार पैटर्न के अनुसार ग्रामपंचायत ने करीब ९५० पौधारोपण किया.

इस समय ग्राम के सरपंच किशोर मोरे, उपसरपंच विठ्ठल बोखारे, ग्राप सदस्य संगीता मोरे, मंगला मोरे, उषा मोरे, उषा बाजड, दत्ता मोरे, शोभा प्रधान, पंढरी अजगर, सचिव जे जे आरू, सरपंच पति किशोर पाटिल मोरे, ग्रा रोजगार सेवक कडजी बाजड, कर्मचारी राजु मुले, संदीप डव्हले तथा मजदूर आदि उपस्थित थे. लगाए पौधों का जतन करने के लिए एक मजदूर को नियमित देखरेख के लिए नियुक्त किया गया तथा इस जमीन पर मवेशियों को चराने पर बंदी लगाई गई.