बुलढाना

Published: Aug 24, 2018 02:41 PM IST

बुलढानाग्रामसभा की पहल से गुजनवाडी होगी शराब मुक्त

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

धानोरा (सं). तहसील के मिचगांव ग्रामपंचायत अंतर्गत आनेवाले मिचगांव बु., मिचगांव खु. इन गांवों के ग्रामसभाओं ने ग्रामसभा की पहल से शराब बंदी करने का प्रस्ताव लेकर उसका अमल किया था, परंतु ग्रामपंचायत अंतर्गत आनेवाले गुजनवाडी गांव में धड़ल्ले से शराब बिक्री शुरू थी. परिसर के गांवों के नागरिक गुजनवाडी जाकर शराब पीकर आया करते थे. जिससे शराब बंदी गांवों में भी शराब बंदी असफल हुई थी. मुक्तिपथ अभियान के तहत अब ग्रामसभा की पहल से गुजनवाडी शराब मुक्त होगी. शराब बंदी पर उपाययोजना करने हेतु गुजनवाडी में शराब बंदी करने की मांग महिला और गांववासियों ने ग्रामसभा में की थी. इस ओर गंभीरत से ध्यान देकर ग्रामसभा में शराब बंदी का प्रस्ताव पारित किया गया. गुजनवाडी शराब बंदी करने हेतु सभा का आयोजन किया गया था. इस बैठक में ग्रामसभा के अपील को सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए गांववासियों ने शराब विक्रेताओं को अल्टीमेटम दिया है. मुक्तिपथ व्यसनमुक्ति समिति का गठन कर शराब बिक्री करनेवालों पर जुर्माना ठोंकने की बात पर एकमत किया गया. इस कार्यक्रम में मुक्तिपथ संगठक सागर गोतपागर ने शराब बंदी के बाद इस ग्रामपंचायत में मुक्तिपथ द्वारा व्यसनमुक्ति उपचार शिविर आयोजित करने की बात कही.

बैठक में ग्रामसभा अध्यक्ष बाजीराव वालको, मुक्तिपथ प्रेरक भास्कर कड्यामी, अक्षय पेद्दीवार, रवि अलोने, रतिराम नैताम, मारोति कोराम, शेवंता पदा, लोमेश नरोटे समेत गांववासी उपस्थित थे.