बुलढाना

Published: Aug 30, 2018 06:12 PM IST

बुलढानावान धरण का जलस्तर बढ़ा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

शेगांव. शेगांव शहर को जलापूर्ति करने वाला वारी हनुमान का वान धरण विगत सप्ताह में राज्य में हुई भारी बारिश के चलते १०० प्रतिशत भर गया है. जिससे शहर वासियों में खुशी की लहर देखी जा रही है. इस बार शुरुआत में कम बारिश होने के कारण इस धरण का जलस्तर ५५ प्रतिशत ही था. लेकिन बाद में होने वाली बारिश के चलते धरण पूरा भर चुका है यहां तक की जलस्तर खतरे के निशान से उपर जाने लगा है.

बांध के 4 दरवाजे खोले
वर्तमान में हो रही बारिश से जल स्तर में वृद्धि होती ही जा रही है. इसलिये धरण के चार दरवाज़े खोल कर पानी खारिज करने का सिलसिला शुरु कर दिया गया है. साथ ही वान नदी के किनारे के कोलद, काकनवाडा खुर्द, पातुर्डा खुर्द, सगोडा, बल्लाडी, काटेल, काकनवाडा बु., रिंगणवाडी, दुगादैत्य, नेकनामपुर, पातुर्डा बु. ग्रामीणों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है.