बुलढाना

Published: Sep 02, 2018 05:44 PM IST

बुलढानाविभिन्न दुर्घटनाओं में 5 घायल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

खामगाव. विभिन्न स्थानों पर हुए हादसों में 7 लोग घायल हो गये. पहली घटना नेशनल हाइवे जनुना टी पाइंट के पास की है. जबकि दूसरी नांदूरा रोड पर घटित हुई है. शनिवार की रात्रि अकोला की ओर जा रहे ट्रक (जीसी ७६५५) के चालक ने स्पीड ब्रेकर की वजह से अचानक ब्रेक लगाए. इस दौरान पीछे से चल रहे ट्रक (क्र. एमएच २८-८०७६) के चालक ने पीछे से टक्कर मार दिया. इसकी वजह से पीछे के ट्रक (क्र. एमएच १८ एझेड ६०९०) टकरा गया. दुर्घटना में चालक इरफान खाल जुमान खान बुलढाना निवासी व अनिल रतन उगले धाड टाकडी निवासी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय सरकारी अस्पताल में प्राथमिक इलाज कर उन्हें अकोला के सरकारी अस्पताल में रेफर किया गया. दुर्घटना में तीनों ट्रकों का बड़ा नुकसान हुआ है. दुर्घटना के बाद कुछ समय तक यातायात ठप रहा. जिससे दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतारें लगी थीं.

ट्रक ने आटो को ठोका
नांदुरा रोड पर मराठा होटल के सामने नांदुरा के ओर जानेवाले ट्रक ने सामने से आ रहे आटो को टक्कर मार दिया. दुर्घटना में आटो में सवार यात्री महेंद्र मधुकर करांगले, श्रीकांत मधुकर करांगले, गणेश गिरधर अमृतकार, संदीप दिलीप माली व चालक शे.अयूब. शे.कयूब निवासी चांदुर बिस्वा ५ लोग जख्मी हो गये. इन्हें स्थानीय सरकारी अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया गया. इस मामले में आटो चालक शे.अयूब की शिकायत पर शिवाजी नगर पुलिस थाने में ट्रक (एमएच १८ बीजी ४२९४) के चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.