बुलढाना

Published: Oct 05, 2018 03:30 PM IST

बुलढानाछात्रों ने की जंगल की सैर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

संग्रामपुर. तहसील के वरवट बकाल गांव के सातपुडा इंग्लिश मीडियम स्कूल के छात्र छात्राओं ने २ अक्टूबर को महात्मा गांधी व लाल बहादूर शास्त्री जयंती दिन अंबाबरवा अभयारण्य की सैर कर वॉक फॉर नॉलेज के रुप में मनाया. फिलहाल वन्यजीव विभाग की ओर से अभयारण्य को सुशोभित किया जा रहा है. जिसे देखने और जानकारी प्राप्त करने हेतु छात्रों ने जंगल की सैर की. इस वक्त कक्षा पांचवीं से आठवीं के छात्रों ने शिक्षकों समेत करीबन १० कि.मी. की दूरी पैदल चलकर जंगल की जानकारी ली.