बुलढाना

Published: May 31, 2019 06:58 PM IST

बुलढानाआदिवासी महिला से की धोखाधड़ी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

संग्रामपुर. तहसील के ग्राम आलेवाडी निवासी आदिवासी महिला की १५,000 से धोखाधड़ी करने की घटना सामने आई है. इस मामले में सकीना सुभाष सुरतने इस महिला ने तामगांव पुलिस थाने में दी शिकायत में कहा है की, जि.प.समाजकल्याण व महिला बालकल्याण विभाग की ओर से उसके स्टेट बैंक शाखा सोनाला के खाते में १८,000 रुपए जमा किए गए थे. २८ मई को पंचायत समिति के कनिष्ठ लिपिक श्रीकांत हिंगणे ने उसे सोनाला स्टेट बैंक में बुलाया और उसे बचत गुट का मानधन जमा करने की बात कहकर उससे विड्राल पर दस्तखत लिए. इसके बाद इस महिला के खाते से १८,000 निकालकर उसके हाथ में केवल 3,000 थमाए. इसके बाद १५,000 से धोखाधड़ी होने की बात ध्यान में आने पर इस महिला ने पंचायत समिति पदाधिकारी, अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि तक यह बात कही. लेकिन उसे न्याय नहीं मिला. इसलिए उसने तामगांव पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की है.