बुलढाना

Published: Jun 13, 2019 08:02 PM IST

बुलढानाविठ्ठल दर्शन एक्सप्रेस की फेरियां बढ़ाने की मांग

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

खामगांव. हरवर्ष की तरह इस वर्ष भी आषाढ एकादशी के उपलक्ष्य में श्रध्दालुओं को पंढरपुर जाने के लिए रेल प्रशासन की ओर से खामगांव से विशेष विठ्ठल दर्शन एक्स. की व्यवस्था की गयी है. किंतु इस वर्ष केवल २ ही फेरियां होगी. लेकिन खामगांव परिसर व जिले के श्रध्दालुओं की भीड़ को देखते हुए फेरियां बढ़ाने की मांग भाजपा की ओर से की गयी है. इस संदर्भ में १२ जून को रेल स्टेशन प्रबंधक एस.एस.गुजर को निवेदन दिया गया.

इस वक्त शहर अध्यक्ष संजय शिनगारे, युवामोर्चा शहर अध्यक्ष राम मिश्रा,विद्यार्थी आघाडी शहर अध्यक्ष पवन गरड, युवामोर्चा तहसील अध्यक्ष विनोद टिकार, वैभव डवरे, पार्षद ओम शर्मा, बालूआप्पा तोड़कर, संजय घोगरे, विकास हटकर, निखिल सेवक, विक्की हट्टेल, निखिल दुबे, हितेश पदमगिरवार, संतोष येवले, चन्दू भाटिया, गौरव माने, संजय भागदेवानी, संदीप त्रिवेदी, नितिन पोकले, गोलू आलशी, मोहित ठाकुर, आशीष सुरेका, श्रीकांत जोशी, शशि वक्ते, अभिजीत भारसाकले, अमोल खिरडकर, अभिजीत एदलाबादकर, विक्की रेठेकर किशोर लोखंडे, बंटी जवकार, इंद्रजीतसिंग पोफली समेत कार्यकर्ता उपस्थित थे.