बुलढाना

Published: Jun 18, 2019 04:07 PM IST

बुलढानाईवीएम के विरोध में भारिप बमसं का धरना

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

खामगांव. आगामी चुनाव में ईवीएम के बजाए बैलेट पेपर का उपयोग किए जाने की मांग को लेकर भारिप बमसं व वंचित बहुजन आघाड़ी की ओर से स्थानीय एसडीएम कार्यालय के सामने धरना आंदोलन किया गया. इस वक्त महामहिम राष्ट्रपति ने एसडीएम मार्फत मांगों का निवेदन सौपा गया.

निवेदन में कहा है कि, विश्व में प्रजातंत्र अपनाने वाले कई देशों ने चुनाव में इवीएम को नकारा है. किंâतु वर्तमान भाजपा सरकार मनुवादी व्यवस्था का अवलंब करने की वजह से आम आदमी का अधिकार छिने जा रहा है. इसलिए आगामी चुनाव में ईवीएम की वजाए बैलेट पेपर का उपयोग किए जाने की मांग की है.

निवेदन देते समय प्रदेश अध्यक्ष अशोक सोनोने, शरद वसतकार , गणेश चौकसे, अनिता डोंगरे, संघपाल जाधव, निलेश दिपके, सचिन ठकरे, एकनाथ हेलगे, तीन सूर्यवंशी, राजेश हेलोडे समेत पदाधिकारी व कार्यकाता उपस्थित थे.