बुलढाना

Published: Jul 13, 2019 07:27 PM IST

बुलढानाकिसानों की समस्या हल करने किया अनशन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representational Pic

संग्रामपुर. खरीफ मौसम के समय सोनाला स्टेट बैंक शाखा में फसल कर्ज के लिए किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. जिसके चलते टुनकी के पूर्व सरपंच रामकृष्ण झाल्टे ने स्टेट बैंक शाखा के खिलाफ ११ जुलाई से अनशन शुरू किया था. किसानों को होने वाली तकलीफ संदर्भ में कांग्रेस नेता प्रसेनजित पाटिल समेत पदाधिकारियों ने स्टेट बैंक प्रभारी मैनेजर की मुलाकात लेकर जवाब तलाब किया.

इस वक्त बैंक मैनेजर ने किसानों की सभी समस्या हल करने का आश्वासन दिया. इसके बाद प्रसेनजीत पाटिल के हाथों रामकृष्ण झाल्टे के अनशन का समापन किया गया. इस वक्त कांग्रेस के तहसील अध्यक्ष राजेंद्र वानखडे, शाम डाबरे, रंगराव देशमुख, अरुण निंबोलकर, जावेद अली, श्रीकृष्ण गावंडे, सोनाजी वाघोडे, जाहेर अली, श्रीकृष्ण वाडोदे, चंदन पोहरे, नंदकिशोर दाभाडे, प्रशांत गावंडे, मुशीर अली, साहेबराव वाघाडे आदि उपस्थित थे.