बुलढाना

Published: Jan 17, 2021 09:44 PM IST

बुलढानाआज होगा उम्मीदवारों की जीत और हार का फैसला - सभी अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे है

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

बोरगांव मंजू. अकोला तहसील में सबसे बड़ी माने जानेवाली ग्राम पंचायत में बोरगांव मंजू ग्राम पंचायत का समावेश है. बोरगांव मंजू ग्राम पंचायत में कुल 17 सदस्य है. ग्राम पंचायत का चुनाव 15 जनवरी को हो गया. कुल 21 बुथ पर शांति पूर्ण मतदान हो गया. 67 उम्मीदवार मैदान में खड़े थे. जिनका भाग्य ईवीएम में बंद हो गया. सभी उम्मीदवार अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे है. ऐसी चर्चा कार्यकर्ता और उम्मीदवारों में चल रही है.

बोरगांव मंजू ग्राम पंचायत में कुल 14,769 मतदाता हैं. जिसमें से 8,964 मतदाताओं ने अपने मतदान के हक का उपयोग किया है. बोरगांव मंजू ग्राम पंचायत में कुल 60.5 प्रतिशत मतदान हो गया. अब देखना होगा की बाजी कौन मारेगा. इस ओर सभी नागरिकों का ध्यान लगा है.

आज सोमवार 18 जनवरी को जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में सुबह 9 बजे से बोरगांव मंजू ग्राम पंचायत की वोटों की गिनती शुरू होगी. देखना होगा की जीत की माला किस उम्मीदवार के गले में पड़ती है. उमीदवारों में कहीं डर तो कहीं खुशी का माहौल दिखाई दे रहा है. नतीजे क्या आते है, इसका सभी इंतजार कर रहे है.